Pilibhit : हरदोई ब्रांच नहर पुल पर ट्रक में खराबी से लगा तीन कि.मी लंबा जाम

भास्कर ब्यूरो

  • कार्यदाई संस्था की लापरवाही से निर्माणाधीन पुल

Puranpur, Pilibhit : हरदोई ब्रांच नहर पुल से गुजर रहा ट्रक अचानक खराब हो गया। पुल संकरा होने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सैकड़ों वाहन चालक जाम फंसकर जूझ रहे हैं।

पीलीभीत बस्ती हाईवे पर हरदोई ब्रांच नहर पर अंग्रेजी हुकूमत में बना पुल जर्जर हो चुका है। नहर पर नया पुल निर्माणाधीन है। बुधवार पीलीभीत से पूरनपुर की ओर जा रहा ट्रक अचानक पुल पर चढ़ते ही खराब हो गया। पुल संकरा होने के कारण वाहनों का आवागमन थम गया। कुछ ही देर में पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गतंव्य को जा रहे सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जाम में फंसे वाहन चालक इधर उधर के रास्तों से गतंव्य को रवाना हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें