
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए भीषण धमाके की जांच में हर घंटे नए खुलासे हो रहे हैं। इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जांच एजेंसियों को घटनास्थल से बरामद हुंडई i20 कार से लगभग 80 किलो विस्फोटक पदार्थ मिला है।
हालांकि, कार में कोई डेटोनेटर या टाइमर डिवाइस नहीं मिला, जिससे जांचकर्ता इस विस्फोट को लेकर कई संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टर उमर ने अपने साथियों की गिरफ्तारी से घबराकर पैनिक में ब्लास्ट कर दिया। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ प्रारंभिक जांच का निष्कर्ष है और आने वाले दिनों में कई और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकते हैं।
सरकार एक्शन में, आज पीएम आवास पर होगी बड़ी बैठक
दिल्ली धमाके के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तेज कर दी है। आज शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग भी होगी। यह बैठक शाम 5:30 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर होगी।
इससे पहले मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद दिल्ली ब्लास्ट की जांच एनआईए (NIA) को सौंपने का फैसला लिया गया।















