
Delhi : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब यात्रा के सुरक्षा घेरे में बम निरोधक दस्ते और जैमर वाहनों को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो के गेट नंबर 1 के पास एक धीमी गति से चलती कार में भीषण विस्फोट हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि गृह मंत्रालय ने जांच की जिम्मेदारी NIA को सौंपी है।
सुरक्षा में बड़ा इजाफा
दिल्ली धमाके और हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद पुलिस ने बाबा बागेश्वर की यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है। अब यात्रा के सुरक्षा बेड़े में दो अतिरिक्त पुलिस कंपनियां, बम निरोधक दस्ता और जैमर वाहन जोड़े गए हैं।
पलवल के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा में करीब 200 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिले में लगातार तलाशी अभियान और जांच भी चल रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता यात्रा फिलहाल हरियाणा के पलवल से गुजर रही है। यह यात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित आद्य कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई थी और 16 नवंबर को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में संपन्न होगी।
यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इस यात्रा में भारतीय पहलवान द ग्रेट खली, क्रिकेटर उमेश यादव और शिखर धवन जैसे सितारे भी शामिल हो चुके हैं।
एक श्रद्धालु की मौत
वहीं, यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, अतोह मोड़ के पास यात्रा में शामिल 35 वर्षीय सुभाष (निवासी ऋषिकेश) की क्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और अन्य श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।










