
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने भारत सरकार की वित्त मंत्री को पत्र लिखकर अकबरपुर-औंछा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थापित करने की मांग की है।
डिंपल यादव ने अपने पत्र में बताया कि अकबरपुर-औंछा क्षेत्र में लगभग 70 से 80 ग्रामों की आबादी निवास करती है, लेकिन आज तक यहाँ कोई राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा स्थापित नहीं हो सकी है।
निकटतम बैंक शाखा 10 से 20 किलोमीटर दूर होने के कारण किसानों, व्यापारियों और आम ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने मांग की है कि थाना एवं पोस्ट अकबरपुर-औंछा, जनपद मैनपुरी (पिन-205263) में जल्द से जल्द एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोली जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएँ सहज रूप से मिल सकें।

डिंपल यादव ने कहा कि बैंक शाखा खुलने से क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को रोजगार एवं वित्तीय समावेशन का लाभ प्राप्त होगा। अब देखना यह होगा कि केंद्र सरकार इस जनहित याचिका पर क्या कदम उठाती है।










