
Dubaulia, Basti : दुबौलिया थाना क्षेत्र के खदरा ग्राम पंचायत के रमवापुर में मंगलवार की दोपहर धान की मड़ाई कर रहे किसान की थ्रेसर में ही फंसकर दर्दनाक मौत हो गई, मौके पर पहुंचे,थाना अध्यक्ष शशांक सिंह परिजनों की मदद से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चनवापुर गांव निवासी राम धीरज चौधरी (26) पुत्र स्व देवराज चौधरी अपने अन्य भाइयों के साथ रमवापुर स्थित अपने ही खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे, मड़ाई लगभग खत्म हो चुकी थी अंतिम समय में उन्होंने साड़ी पर बचे हुए कुछ धान के अंश को थ्रेसर में डाल ही रहे थे कि उन्हें साड़ी में वह भी फस गए और साड़ी थ्रेसर के अंदर खिचती चली गई।
इससे वह भी थ्रेसर के अंदर चले गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। राम धीरज चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे। वही एक बहन भी है। ग्रामीणों ने बताया राम धीरज बहुत ही होनहार युवक था। घर का ज्यादातर कार्य वही करते थे। घटना के बाद राम धीरज के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।










