
Hathras : उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद की तहसील सासनी में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा सासनी–इगलास रोड पर सैयद भट्ट के पास हुआ, जहां एक ऑटो रिक्शा तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक यात्रियों को इगलास की ओर ले जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर वाहन पोल से टकरा गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 108 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी भेजा गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है — पुष्पेंद्र (पुत्र मुकेश), 18 वर्ष, निवासी छोड़ा; बिना (पत्नी उमेश), 35 वर्ष; कमलेश (पत्नी सुंदर), 36 वर्ष; और छोटे (पुत्र पप्पू), 25 वर्ष।
सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दो यात्रियों को हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो चालक को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना सासनी पुलिस ने बताया कि चालक से पूछताछ जारी है और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।










