Basti : चार अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

Parshurampur, Basti : परसरामपुर पुलिस, थाना गौर, स्वाट व एस०ओ०जी० टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले में हुई चोरी की कई घटनाओं का अनावरण करते हुए चार अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को चोरी हुए भारी मात्रा में सोने व चाँदी के आभूषण तथा चोरी करने वाले औजार, एक चार पहिया वाहन व नगदी के साथ सोमवार की मध्य रात्रि पुलिस ने किया गिरफ्तार।

परसरामपुर पुलिस, थाना गौर, स्वाट व एस०ओ०जी० टीम की संयुक्त कार्यवाही में जिले में हुई चोरी की कई घटनाओं सम्बन्धित मुकदमें शामिल बताए जा रहे हैं । पुलिस के मुताबिक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरफ्तार चोरों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार चारों गैर जनपदीय अभियुक्तों की पहचान अतीक अहमद पुत्र स्व० नजीर सा० कस्वा सिंगाही थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खिरी, निशार अहमद पुत्र नासीर सा० नगरीय कला (समदा ईलाका) थाना फटेट गंज (पूर्वी) बरेली, अफरीद मुहम्मद पुत्र मो० हनीफ सा० भिड़ौरा थाना सिंगारी जिला लखीमपुर खीरी, साजीम अली पुत्र स्व० बराती सा० बथुला टाण्डा थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खिरी के रूप में हुई है।

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के पास भारी मात्रा में चोरी के जेवरात एक अदद सफेद रंग की वाहन दो अदद नेपाल राष्ट्र की भंसार कार्यालय व चोरी करने का उपकरण तथा 59950 रूपया बरामद किया गया। चारो अभियुक्तों की गिरफ्तारी मखौड़ा मन्दिर मुख्य मार्ग के पास से मंगलवार को रात्रि में पुलिस ने किया।पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अनावरण करने वाली पुरी टीम को रुपया 25000/- के इनाम की घोषणा की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास रहा है प्रदेश के विभिन्न जनपदों के थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष परसरामपुर भानु प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष गौर ,उ0 नि0 संतोष कुमार, प्रभारी स्वाट टीम उ०नि0 चंदन कुमार, प्रभारी निरीक्षक एसओजी टीम विकास यादव, उ0 नि0 उमेश चन्द्र वर्मा, उ0नि0 झारखण्डेय पाण्डेय, शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें