
भास्कर ब्यूरो
Kiratpur, Bijnor : आज सवेरे किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा की निवासी रमा जोशी पत्नी दीपक जोशी आयु 35 वर्ष गांव के बाहर कूड़ा डालने गई थी जब काफी समय तक नहीं लौटी तो उसका पति दीपक उसको ढूंढने के लिए निकला जहां पर उसका शाल तथा बाल्टी पड़ी हुई मिली काफी ढूंढने के बाद पत्नी का कहीं पता नहीं चला तब दीपक ने इसकी सूचना परिवार में दी, परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर काफी समय तक तलाश की लेकिन रमा का कुछ पता नहीं चल पाया, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस तथा वन विभाग को भी दी गई क्योंकि ग्रामीणों को आशंका है की गुलदार रमा को जंगल में खींचकर ले गया हो।
मौके पर वन विभाग की टीम ने खोजबीन की तथा बताया की मौके पर व आसपास कहीं भी गुलदार के निशान का कोई सबूत नहीं मिल पाया है। इससे स्पष्ट है कि गुलदार द्वारा कोई हमला नहीं किया गया मौके पर थाना प्रभारी किरतपुर पुष्पा देवी तथा पुलिस एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे जो रमा को ढूंढ रहे थे ।समाचार लिखे जाने तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है रमा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोईया का काम करती है, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले एक गांव की युवती मां के साथ खेत में गई थी जो शौच के बहाने गन्ने में घुसकर गायब हो गई थी जिसको गुलदार द्वारा ले जाने की आशंका व्यक्त करने के बाद वन विभाग की टीम ने घंटों तलाशी अभियान चलाया था इसके लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया था पर वह युवती चंडीगढ़ में दो दिन बाद प्रेमी के साथ पाई गई थी।










