Bijnor : प्रार्थना स्थल के पास फन फैलाए मिला किंग कोबरा, विद्यालय में मचा हड़कंप

Bijnor : मंगलवार की सुबह दयावती आदर्श वैदिक इंटर कॉलेज (शाह अलीपुर निचल उर्फ मन्धोरा) में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रार्थना स्थल के ठीक बगल में लगभग 5 फीट का जहरीला किंग कोबरा फन फैलाए बैठा था! गनीमत रही कि छात्र-छात्राएं प्रार्थना के बाद कक्षाओं में जा चुके थे,वरना कोई अनहोनी हो सकती थी।

शिक्षकों के अनुसार जब छात्र छात्राएं प्रार्थना के उपरांत अपनी अपनी कक्षाओं में चले गए तो वंहा फन फैलाये बैठे सांप पर विद्यालय प्रबंधक की नजर पड़ गई।विद्यालय में सांप होने की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन आरोप है कि वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही आया।शिक्षकों ने हिम्मत दिखाते हुए बामुश्किल साँप को एक कमरे में बन्द किया।घंटों बाद बुलाए गए एक लोकल सर्प मित्र ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें