Hathras : जिलाधिकारी ने किया मुरसान सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

  • साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

Hathras : जिलाधिकारी अतुल वत्स ने विकास खण्ड मुरसान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने और वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान परिसर के मुख्य गेट और अंदर वाहन खड़े मिलने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीज पवन कुमार से उपचार की जानकारी ली तथा संबंधित थाने को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम ने फार्मासिस्ट चन्द्रभान सिंह से दवा वितरण की जानकारी लेकर स्टॉक पंजिका का सत्यापन किया, जो सही पाया गया। एमओआईसी डॉ. चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में मुख्यतः सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीज आ रहे हैं और पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं।

निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉ. मितांशी सिंह से भी जानकारी ली गई। कक्ष का प्लास्टर जीर्ण-क्षीर्ण होने पर डीएम ने मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षण अधिकारी वीना सिंह को छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण प्राथमिकता से पूर्ण कराने को कहा गया। डीएम ने एक्स-रे कक्ष, एमओआईसी कक्ष, एनबीसीयू और प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर सीसीटीवी संचालन, जल निकासी, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

मुख्य गेट के बाहर जलभराव और गंदगी देखकर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई कराने व थाना प्रभारी मुरसान को अनावश्यक वाहनों को हटवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण, स्टॉक व चिकित्सीय सेवाओं की स्थिति संतोषजनक पाई गई, हालांकि साफ-सफाई और बाहरी परिसर में सुधार की आवश्यकता पर डीएम ने बल दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें