Hathras : पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, संवेदनशील स्थलों पर बढ़ाई सतर्कता

Hathras : जनपद में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जनपदभर में सघन चेकिंग और भ्रमण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला, बाजार, ढाबा, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पहुंचकर चेकिंग की।

पुलिस बल ने इस दौरान फुट पेट्रोलिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग, रात्रिकालीन गश्त के साथ ही संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की। जनपद की सोशल मीडिया टीम द्वारा 24×7 ऑनलाइन निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी मिल सके।
इसके साथ ही नवनिर्मित कॉलोनियों और आवासीय इलाकों में किरायेदारों का सत्यापन भी कराया जा रहा है, जिससे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि जनपद में सुरक्षा और शांति बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि हर स्थिति में जनपद का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें