Etah : काउंसलिंग से फिर करीब आए पति-पत्नी, पिछली गलतियों को भुलाकर साथ रहने को राज़ी

Marhra, Etah : एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना परिसर स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में मंगलवार, 11 नवंबर को एक टूटते परिवार को फिर से जोड़ा गया।

पिंकी पत्नी सूर्य प्रताप सिंह निवासी ब्राह्मणपुरी, कस्बा व थाना मारहरा, जिला एटा, तथा सूर्य प्रताप सिंह पुत्र सत्यवान निवासी उपरोक्त के बीच आपसी मतभेद के चलते मामला परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन था। दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराई गई, जिसमें काउंसलरों ने धैर्यपूर्वक समझाया और उन्हें अपने रिश्ते को एक और मौका देने के लिए प्रेरित किया।

परामर्श के दौरान दोनों ने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार किया और भविष्य में सौहार्दपूर्वक साथ रहने का निर्णय लिया। बैठक में काउंसलर दुष्यंत यादव, राजेंद्र कश्यप, प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, कॉन्स्टेबल रजनी और पूजा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें