
एटा। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12 प्रशिक्षु अधिकारियों ने जनपद के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय दिवस का कार्यक्रम ब्लॉक अवागढ़ एवं जैथरा में अपने अध्ययन क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत सीएचसी चुरधरा का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का अवलोकन किया। उन्होंने नेत्र, दंत, सामान्य ओपीडी, इमरजेंसी तथा पैथोलॉजी इकाइयों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी प्राप्त की तथा चिकित्साधिकारियों से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम खेरिया ताज पहुंचकर सहभागी मैपिंग की प्रक्रिया में भाग लिया तथा ग्रामीण जनमानस से संवाद करते हुए क्षेत्र के विकास की भावी संभावनाओं को जाना। उन्होंने गांव में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने कृषि विज्ञान केंद्र, अवागढ़ का भ्रमण कर कृषि अनुसंधान, नवाचार एवं नई वैज्ञानिक तकनीकों से किसानों को हो रहे लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृषि क्षेत्र में हो रहे प्रयोगों की सराहना की और स्थानीय अधिकारियों से अनुभव साझा किए इस दौरान एसडीएम श्वेता सिंह, बीडीओ पीएस आनंद, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 मनवीर सिंह, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र डॉ0 मनीष कुमार उपस्थित रहे।










