Jalaun : दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में हिंदू संगठन का प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला फूंका

Jalaun : दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना को लेकर जालौन में आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को उरई के शहीद भगत सिंह चौराहे पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध जताया। संगठन के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व अंकित पाठक ने किया। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें