Kannauj : स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले की कोतवाली तिर्वा के कनौली गांव के निकट का।

Tirwa, Kannauj : एक सड़क हादसे में बाइक और स्कूटी की भिडंत में एक युवक उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों का उपचार जारी था। बताते चलें कि, बीते सोमवार की सायं इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव परसरामऊ गांव निवासी 30 वर्षीय नरसी अपनी दो भतीजियों 12 वर्षीय प्रियंका और 10 वर्षीय रागिनी के साथ के साथ तिर्वा आने के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही स्कूटी सवार तीनों तिर्वा इंदरगढ़ मार्ग पर कनौली गांव के निकट पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक चालक के अनियंत्रण के कारण स्कूटी से भिडंत हो गई।

दुर्घटना में स्कूटी सवार उपरोक्त तीनों लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया,यहां से तीनों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाए जाने के दौरान डाक्टरों ने नरसी की मौत की पुष्टी कर दी। बच्चियों को जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं नरसी की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। मामले को लेकर तिर्वा कोतवाली प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि अगर परिजन तहरीर देते हैं तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें