
उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत आने वाली घुनघुटी चौकी क्षेत्र से गुजरने वाली एन एच 43 पर महरोई गेट के आगे अमिलिहा क्रेशर के पास सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में आशीष पटेल उर्फ बकरा पुत्र शारदा प्रसाद पटेल (25) निवासी पाली की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके साथी युवराज सिंह रघुवंशी और आशीष सिंह, दोनों निवासी पाली, गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वाहन से बाहर निकलवाने का प्रयास किया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और मृतक का भेजा ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर निकल कर पड़ा हुआ था। मृतक आशीष पटेल की मां सीमा पटेल घुनघुटी उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टॉफ नर्स के पद पर पदस्थ हैं, जबकि मृतक स्वयं पहले पाली नगर के वार्ड क्रमांक 7 में निवास करता था। स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं।
घुनघुटी चौकी प्रभारी शिव पाल सिंह तोमर ने बताया कि तीनो युवक बोलेरो वाहन से शहडोल से आ रहे थे तभी अज्ञात ट्रक में पीछे की तरफ से टकरा गये जिसमें बोलेरो वाहन एन एच 43 में महरोई गेट के आगे रोड से नीचे खाई में चली गई थी जिसमें आशीष पटेल का सर पूरी तरह पिचक कर दूसरी सीट में पड़ा हुआ था, घंटो की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका है, शव को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुँचवा दिया गया था और दोनों घायलों को जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।















