Etah : सड़क सुरक्षा पर जोर- पुलिस ने यातायात माह में चालकों और राहगीरों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की

  • पंडित दीनदयाल चौक पर लगा स्वास्थ्य शिविर, नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई, दी गई जागरूकता की सीख

Etah : माह नबम्बर के 1 से 30 नवंबर तक चल रहे यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत 11 नबम्बर को पंडित दीनदयाल चौक पर ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जहां आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई।

कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों और वाहन चालकों की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें सड़क पर सतर्क रहने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने की सलाह दी गई। टीएसआई अनिल वर्मा के नेतृत्व में टीम ने दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर चलने वालों को रोककर चालान किए तथा उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। लोगों को ट्रैफिक सुरक्षा से जुड़े स्लोगन पर्चे भी वितरित किए गए।

इसी दौरान बिना नंबर प्लेट और बिना फिटनेस के चल रही मारुति वैन को रोका गया, जिसकी जांच में दस्तावेज अपूर्ण पाए जाने पर ₹15,000 का चालान काटा गया। टीएसआई अनिल वर्मा ने मौके पर मौजूद कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी और कहा कि जिंदगी अनमोल है, शराब पीकर वाहन न चलाएं और हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरे माहभर जिले के प्रमुख चौराहों और बाजार क्षेत्रों में निरंतर चलेगा, ताकि जनपद के हर नागरिक को सड़क सुरक्षा के महत्व से जोड़ा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें