पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फाेट में 12 लाेग मरे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित न्यायिक परिसर के पास मंगलवार काे हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए।

खबराें के मुताबिक यह शक्तिशाली विस्फोट स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे न्यायिक परिसर के पास खड़े एक वाहन में हुआ। विस्फोट के कारण वाहन में आग लग गई, जिसने आस-पास की अन्य कारों काे भी अपनी चपेट में ले लिया।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विस्फोट में वकीलों सहित 12 लोग घायल हुए हैं।

इस बीच पुलिस ने बताया कि विस्फोट के समय अदालत परिसर में काफी भीड़ थी, जिसमें कई अन्य लाेगाें के घायल हाेने की खबर है। सभी घायलाें काे आपातकालीन चिकित्सा के लिए पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया हैै।

विस्फोट के बाद, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। घटना की जांच की जा रही हैै।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें