
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 15 नवंबर का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि पांच नई कारें लॉन्च हो सकती हैं। इनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, फॉक्सवैगन और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियों के मॉडल शामिल हैं। कार प्रेमियों के लिए यह दिन रोमांच से भरा रहने वाला है, क्योंकि कई लोकप्रिय गाड़ियों के नए वेरिएंट और फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में उतरने वाले हैं।
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर एक 5-सीटर एसयूवी है, जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी इसका नया वेरिएंट 15 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। इस नए मॉडल की कीमत ₹14 लाख से ₹25.25 लाख के बीच रहने की उम्मीद है। दमदार इंजन, मजबूत बॉडी और आधुनिक फीचर्स के चलते यह एसयूवी पहले से ही ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।
टाटा सफारी (Tata Safari)
टाटा सफारी भी भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। यह गाड़ी 6 और 7-सीटर विकल्पों में आती है और इसे भी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है। कंपनी हैरियर के साथ इसका नया वेरिएंट भी 15 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। नई सफारी की कीमत ₹14.66 लाख से ₹25.96 लाख के बीच रह सकती है। यह एसयूवी 16.3 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है।
2025 मारुति ब्रेजा (2025 Maruti Brezza)
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेजा अब फेसलिफ्ट वर्जन में आने को तैयार है। कंपनी इसे 15 नवंबर को बाजार में उतार सकती है। नई ब्रेजा में डिजाइन और फीचर्स में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इसकी अनुमानित कीमत ₹8.50 लाख के आसपास रखी जा सकती है।
मारुति ग्रैंड विटारा (3-row Maruti Grand Vitara)
मारुति अपनी लोकप्रिय एसयूवी ग्रैंड विटारा का 3-रो वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है। इस कार में 1490cc का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा और इसकी कीमत करीब ₹14 लाख हो सकती है। नई विटारा का यह मॉडल बड़े परिवारों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron)
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन भी 15 नवंबर को अपनी नई एसयूवी Tayron को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी में 1984cc पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। Tayron की कीमत करीब ₹50 लाख रखी जा सकती है। यह कार प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश की जा रही है।















