Auraiya : पारदर्शिता के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र पूरा करें – जिलाधिकारी

Auraiya : उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के जिलाधिकारी डॉ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को जूम मीटिंग कर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्हाेंने कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई ।

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान ‘सी’ श्रेणी के विभागों के विभागाध्यक्षों और सामूहिक विवाह योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों को भी स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य न करने और शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी किया जाए। अगर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो शासन को अवगत कराया जाएगा।

डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) व डुप्लीकेट मतदाता कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायतों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया।

जिलाधिकारी ने बढ़ती पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने के के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लंबित वादों के निस्तारण में तेजी, खाद वितरण व्यवस्था की निगरानी के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें