
Delhi Blast LIVE: दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके में जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. इसमें 12 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश एंगल से जांच शुरू कर दी है. वहीं जिस कार में धमाका हुआ है, उसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
कार में एक संदिग्ध दिख रहा है, सूत्रों के मुताबिक- कार खरीदने वाला आमिर आरोपी उमर का भाई है.दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने शोक जताया है.वहीं गृहमंत्री इस पर MHA की बैठक बुलाई है. वहीं फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार डॉ शाहीना को लेकर बड़ा खुलासा है. डॉ शाहीना आतंकी संगठन जैश की महिला विंग की प्रमुख है. भारत में भर्ती की जिम्मेदारी मिली थी. जैश ने भारत में रिक्रूटमेंट तैयार करने का जिम्मा सौंपा था. पाकिस्तान स्थित जमात उल मोमीनात जैश की महिला विंग है, जिसकी भारत में कमान डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई है. सादिया अजहर मसूद की बहन है, जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है. सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था.
पीएम मोदी ने भूटान में दिया ये बयान
भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है.मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं.आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चलता रहा. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
लखनऊ में एटीएस की छापेमारी,डॉ परवेज के घर पर ताला
लखनऊ में भी एटीएस की छापेमारी हुई. लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर चल रही छापेमारी. लखनऊ में एटीएस ने डॉ परवेज़ के घर में छापामारी की. डॉ परवेज़ को डॉ मुजम्मिल का जानने वाला बताया जा रहा है. छापेमारी में डॉ परवेज़ के घर कोई नहीं मिला. घर में ताला लगा हुआ था. एटीएस की टीम जांच कर मौक़े से निकल गई है.
एटीएस की रेड के दौरान लखनऊ में डॉ परवेज के घर पर कोई मौजूद नहीं था. छापेमारी में एटीएस, कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस मौजूद रही. पड़ोसी बता रहे हैं कि डॉ परवेज के घर में उसके अलावा उसके बुजुर्ग पिता रहते थे. दोनों पिछले कुछ दिनों में घर पर नहीं थे. आज छापेमारी में एटीएस ने घर का ताला तोड़कर अंदर जांच की और अपना ताला लगाकर निकल गए. डॉ परवेज़ की कार पर लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टीकर चिपका हुआ है. घर के अंदर एक बाइक भी है, जिस पर डॉक्टर का साइन बना हुआ है.
लालकिला ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की दर्दनाक मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
दिल्ली में लालकिला के पास हुए ब्लास्ट में मेरठ के भी एक युवक मोहसिन की दर्दनाक मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मोहसिन के घर पर लोगों का तांता लगा है, परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा मोहसिन अब इस दुनिया में नहीं रहा है. मोहसिन रोजी रोटी कमाने दिल्ली गया था, लेकिन उसके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा, ये सोचा भी नहीं था.
फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
उमर मोहम्मद के मामले में फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है.यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद है.
लखनऊ, मुजफ्फरनगर और शामली में यूपी एटीएस की छापेमारी
दिल्ली धमाके की जांच अब फरीदाबाद से होते हुए यूपी तक जा पहुंची है. लखनऊ में भी एटीएस की छापेमारी हुई है. लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर छापेमारी चल रही है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी एटीएस की रेड की खबर है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार आदिल के करीबियों की खोजबीन में ये छापामारी हो रही है, आदिल के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है.सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कुछ युवकों से पूछताछ हो रही है.
दिल्ली धमाके के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी
भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली धमाके में पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यूपी एटीएस मुजफ्फरनगर और शामली में की छापेमारी
दिल्ली धमाके की जांच फरीदाबाद से होती हुई अब यूपी तक पहुंच गई है. यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर और शामली में छापेमारी की है. यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार की मूवमेंट पर नजर डालें
दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई आई20 कार की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली है कि I 20 कार की मूवमेंट (10 नवंबर 2025)
- सुबह 08:13 बजे कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई.
- सुबह 08:20 बजे: कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर दिखाई दी.
- दोपहर 03:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई.
- शाम 6:28 बजे कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकली
दिल्ली धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेंगे- राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली धमाके पर जताया दुख
दिल्ली बम धमाकों पर CJI गवई ने दुख जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल हुई घटना दुखद. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
जैश-ए-मोहम्मद के अब तक 7 आतंकी अरेस्ट
धमाके के संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का निवासी है. वह फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉ आदिल का करीबी था. दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से जुड़े थे. उमर ने एमडी मेडिसिन किया था. अभी तक जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल के 7 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.











