
Delhi Blast : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार की शाम दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए भीषण धमाके को लेकर आज भूटान की धरती से बेेहद सख्त संदेश देते हुए कहा कि इस षड्यंत्र के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भारत की एजेंसियां इस पूरी साजिश की तह तक जाएंगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
भूटान के चौथे नरेश की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर भूटान नरेश के निमंत्रण पर भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे मोदी ने थिम्फू के चांगलीमेथांग सेलिब्रेशन ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में यह वक्तव्य दिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को भलीभांति समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि वह सोमवार रातभर इस घटना से जुड़ी सभी एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में थे। उन्होंने कहा, “विचार-विमर्श जारी है, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे हैं। हमारी एजेंसियां षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इस कायराना हरकत में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा के दौरान वहां के लोगों और शाही परिवार ने भी दिल्ली धमाके के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। भूटान नरेश ने स्टेडियम में हजारों लोगों के साथ मिलकर दिल्ली धमाके के पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
भूटान में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत और भूटान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रिश्तों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सदियों से भारत और भूटान के बीच गहरा आत्मीय संबंध रहा है। आज यहां आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेषों का दर्शन और चौथे राजा के 70वें जन्मदिन समारोह का साक्षी बनना उनके लिए गर्व का विषय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जन्मस्थान वडनगर और कर्मभूमि वाराणसी दोनों ही बौद्ध परंपरा से गहराई से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, “मेरी प्रार्थना है कि शांति का यह दीप भूटान और दुनिया के हर घर को प्रकाशित करे।”
भूटान के चौथे राजा की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्ट्र के प्रति बुद्धिमत्ता और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, “अपने 34 वर्षों के शासनकाल में चौथे राजा ने भूटान की सांस्कृतिक विरासत और विकास को समान रूप से आगे बढ़ाया। सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता का उनका सिद्धांत आज दुनिया भर में विकास के एक अग्रणी मॉडल के रूप में देखा जाता है।”
मोदी ने कहा कि भारत और भूटान की मित्रता को मजबूत बनाने में चौथे राजा की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से मैं महामहिम को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने स्मरण किया कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा भूटान की ही थी। उन्होंने कहा, “उस यात्रा की यादें आज भी मन में ताजा हैं। भारत और भूटान के संबंध इतने सशक्त हैं कि हमने हर कठिनाई में एक-दूसरे का साथ दिया है। आज जब हम विकास और समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, तो यह साझेदारी और भी गहरी हो रही है।”
ऊर्जा सहयोग पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-भूटान की पनबिजली साझीदारी दोनों देशों के विकास की रफ्तार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा, “इस साझीदारी की नींव चौथे राजा के नेतृत्व में रखी गई थी। चौथे और पांचवें दोनों राजाओं ने भूटान में सतत विकास और पर्यावरण-प्रथम दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया है। इसी विजन के कारण आज भूटान दुनिया का पहला कार्बन-नकारात्मक देश बना है — यह एक असाधारण उपलब्धि है।”
प्रधानमंत्री ने भूटान के युवाओं की ऊर्जा और नवाचार की भावना की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भूटान के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सेवा की भावना से जोड़ने का जो दृष्टिकोण महामहिम ने अपनाया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक सफेद हुंडई आई-20 कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। यह धमाका ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी कार में हुआ, जिससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए। धमाके में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यह इलाका दिल्ली का अत्यंत व्यस्त क्षेत्र है, जहां शाम के समय काफी भीड़ रहती है।
घटना के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और दिल्ली पुलिस की विशेष टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से तत्काल बात कर स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोमवार रात स्थिति की समीक्षा की थी।
यह भी पढ़े : दिल्ली ब्लास्ट का लखनऊ कनेक्शन! ATS और JK पुलिस चप्पे-चप्पे पर कर रही छापेमारी















