Kannauj : शराब ठेके के सेल्समैन का रक्तरंजित हालत में सड़क पर पड़ा मिला शव

मृतक के परिजन

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के थाना ठठिया के तिर्वा औसेर मार्ग पर खैरनगर गांव के पास का
  • मृतक के परिजनों ने लगाया पुलिस और दो अन्य पर लोडर से बाइक में टक्कर मार कर हत्या का आरोप।
  • पुलिस बोली दुर्घटना, वहीं परिजन हत्या का आरोप लगाकर कार्यवाही को लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय।

Kannauj : तिर्वा के एक शराब ठेके पर कार्यरत सेल्समैन रक्तरंजित हालत में तिर्वा वाया औसेर मार्ग पर खैरनगर गांव के निकट सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सेल्समैन के परिजनों को सूचना दी, वहीं सेल्समैन को भी एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां डाक्टरों ने सेल्समैन की मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पहचान उपरोक्त थाना क्षेत्र के हरेईपुर निवासी 19 वर्षीय अंकित पुत्र रमेश चंद्र के रूप में हुई है।

घटना को लेकर जहां थाना और चौकी पुलिस सड़क दुर्घटना की बात कह रही है, और शव को पी.एम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही थी।वहीं मामले में सेल्समैन के परिजनों ने पुलिस और दो अन्य आरोपियों पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजन मामले की जांच को लेकर जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार के कार्यालय पहुंचे, और न्याय की मांग की।

मृतक के परिजनों के मुताबिक तिर्वा के एक शराब कैंटीन पर कार्यरत अंकित रात 9.40 बजे के करीब तिर्वा से बाइक से वापस अपने गांव हरेईपुर वापस आने के लिए निकला था। रात साढ़े 11 बजे के करीब पुलिस द्वार घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना था कि, अंकित का शव खैरनगर के एक मार्केट के सामने मिला।

परिजनों ने हत्या आरोपी और पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

परिजनों का आरोप है कि अंकित की हत्या लोडर से बाइक में टक्कर मारकर की गई और इसमें दो नामदर्ज लोगों के अलावा पुलिस को भी आरोपी बताया गया है। वहीं थाना प्रभारी देवेश कुमार और चौकी प्रभारी भूप सिंह ने अंकित की मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया है।

फिलहाल पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ जिले के एसपी विनोद कुमार के कार्यालय पहुंचे और अपना शिकायती पत्र देकर मामले की सही जांच की मांग की है। परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच का आश्वाशन मिला है। फिलहाल सेल्समैन की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें