दिल्ली विस्फोट को लेकर कल्याण बनर्जी ने की अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग

दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनसे तत्काल इस्तीफ़ा देने की मांग की है।

सोमवार रात सोशल मीडिया पर जारी अपने एक पोस्ट में कल्याण बनर्जी ने कहा कि “देश की सुरक्षा और सम्मान के हित में अमित शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में असफल रहे हैं, जिससे लोगों का विश्वास हिल गया है।

बनर्जी ने लिखा, “उनकी लगातार नाकामियां और सुरक्षा सुनिश्चित करने में अक्षम्य भूमिका ने देश के नागरिकों का भरोसा तोड़ा है। भारत को ऐसे सक्षम गृह मंत्री की आवश्यकता है जो वास्तव में अपने नागरिकों की रक्षा कर सके और राष्ट्र की गरिमा को बनाए रखे।”

टीएमसी नेता का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश के कई हिस्सों में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर सवाल उठा रहा है।

इस बयान के बाद सियासी हलकों में प्रतिक्रिया तेज़ हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया, जबकि तृणमूल समर्थकों ने कल्याण बनर्जी के वक्तव्य का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप एक कार में हुए विस्फोट में कम-से-कम 8 लोगों की मौत हुई और करीब 20 अन्य घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से विपक्ष विशेषकर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।

यह भी पढ़े : ‘पापा अभी जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं..’ धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों से आहत हुई बेटी ईशा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें