
प्रयागराज। उप्र के प्रयागराज जिले में करेली थाना क्षेत्र के पुरानी पानी की टंकी करेली सी ब्लॉक में मंगलवार को एक अनियंत्रित कार की टक्कर लगने से पैदल काम करने जा रही एक महिला की मौत हो गई। कार हादसे के दौरान पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के नया पूरा गांव निवासी निर्मला देवी 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दशरथ मंगलवार की सुबह घर से पैदल काम करने जा रही थी। इस दौरान करेली सी ब्लॉक पुरानी पानी की टंकी के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और महिला को टक्कर मारने के बाद पलट गई ।
हादसे की सूचना पर पहुंची करेली पुलिस टीम ने घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने मृत महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए कार को थाने ले जाएगी।
यह भी पढ़े : ‘पापा अभी जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं..’ धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों से आहत हुई बेटी ईशा











