
बिजनौर, नूरपुर। सहकारी गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत आयोजित की गई।पंचायत की अध्यक्षता नरेश यादव व संचालन मोनू चौधरी ने किया।
पंचायत में वक्ताओं ने किसानों की मुख्य समस्याओं बंद पड़े खाद के गोदामों को चालू करने,बान नदी के नवनिर्मित पुल को यातायात के लिए चालू करने,विधुत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न नहीं करने, आवारा पशुओं व गुलदार से मुक्ति दिलाने तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा किसानों का उत्पीड़न नहीं करने की मांग की गई।क्षेत्र के गांव झीरन में स्कूल की विधुत लाइन चालू करने के लिए अवर अभियंता को मांगपत्र दिया गया।
पंचायत में अमरपाल चौधरी ने संगठन का विस्तार करते हुए विशेष चौहान व मोहित कुमार नगंली पथवारी ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया।पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष अमरपाल चौधरी, जिला सचिव मास्टर देवेन्द्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अशोक धनकड़, जिला संरक्षक भोपाल सिंह,भूरे सिंह, नरेश सिंह, भूरे खां, सुमित चौधरी, सोहित चौधरी, नरेंद्र सिंह, यादराम सिंह, बुध सिंह, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ‘पापा अभी जिंदा हैं और ठीक हो रहे हैं..’ धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबरों से आहत हुई बेटी ईशा












