ग्लोबल मार्केट में आज मजबूती के संकेत, अमेरिकी बाजारों में जोरदार बढ़त

Global Market : ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती बनी रही। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार उत्साह का माहौल बना रहा। हालांकि एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की उम्मीद बढ़ गई है। माना जा रहा है कि सीनेट में अंतिम मतदान होने के बाद शटडाउन खत्म हो जाएगा। इसी उम्मीद के कारण पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स 400 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 103.67 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,832.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 527.29 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की जबरदस्त छलांग लगा कर 23,531.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,417.98 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही। एफटीएसई इंडेक्स 104.58 अंक की मजबूती के साथ 9,787.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 105.33 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,055.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 390.03 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,959.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के नौ बाजार में से पांच के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि चार सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,620.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,003.17 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत फिसल कर 8,372.97 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.11 प्रतिशत टूट कर 26,619 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,540.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 1.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,119.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 187.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत उछल कर 28,056.91 अंक के स्तर पर, निक्केई इंडेक्स 169.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की छलांग लगा कर 51,081 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 1,306.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें