
शिमला : राजधानी शिमला में एक बार फिर चलती बस में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवती एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है और ड्यूटी के बाद निजी बस से घर लौट रही थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने थाना छोटा शिमला में अज्ञात शख्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 नवम्बर की शाम को वह एक स्थानीय निजी बस में ओल्ड बस स्टैंड से संजौली लौट रही थी।
शिकायत के मुताबिक बस में यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके बगल वाली सीट पर आकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने अपना बायां हाथ युवती की बाईं जांघ पर रख दिया। अचानक हुई इस हरकत से युवती असहज हो गई और उसने तुरंत उस व्यक्ति का हाथ हटा दिया। बस में भीड़ होने के कारण युवती तुरंत विरोध नहीं कर पाई, लेकिन घर पहुंचने के बाद उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी व्यक्ति की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपी को जल्द पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले भी शिमला में चलती बस में महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ चुके हैं। बीते माह शहर के ढली थाना क्षेत्र में युवती ने बस में सवार एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।















