दिल्ली में ब्लास्ट का यूपी में असर! एटा में पुलिस अलर्ट, पैदल मार्च कर चलाया सघन चैकिंग अभियान

एटा। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जलेसर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर आ गई है। सोमवार की रात्रि में पुलिस द्वारा नगर में निधौली चौराहा से आगरा तक पैदल मार्च किया गया। मार्च के दौरान लोगों को किसी असंदिग्ध वस्तु के पाए जाने अथवा संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के प्रति आगाह किया गया।

चौराहों और रेलवे स्टेशन पर भी सीओ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।

पुलिस बल द्वारा जलेसर सिटी रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, और होटलों पर गहन जांच पड़ताल की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने लोगों से सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध सामान को न छूने, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

इस अभियान में निरीक्षक अपराध गोविंद सिंह, एसएसआई जयवीर सिंह, संजय सिंह, एवं एलआईयू प्रभारी अशोक सारस्वत, धीरज सिंह सहित कोतवाली पुलिस बल भी शामिल रहा।

यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें