
कन्नौज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वन्देमातरम्’ गीत का गायन अनिवार्य करने और गोरखपुर में दिए गए, जिन्ना पैदा न होने पाए वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है।
समाजवादी पार्टी ने दोनों मुद्दों पर भाजपा को घेरा है। सपा प्रदेश सचिव आकाश शाक्य ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय गीत पर राजनीति करना बंद करे। उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही स्कूलों में वन्देमातरम् गाते और पढ़ते आ रहे हैं, किताबों के पिछले पन्नों पर भी हमेशा से यह लिखा रहता है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा केवल प्रचार की राजनीति करती है, जबकि देशभक्ति सपा कार्यकर्ताओं के संस्कारों में शामिल है।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री के जिन्ना वाले बयान पर भी आकाश शाक्य ने पलटवार करते हुए कहा कि योगी को नफरती एजेंडे के तहत जिन्ना याद आते हैं एपीजे अब्दुल कलाम और अशफाक उल्ला खां नहीं। हमारे सनातन धर्म में नफरत की कोई जगह नहीं है।
वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि वन्देमातरम् के सामूहिक गायन से छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होगी। सीएम योगी के निर्देश के बाद सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में यह निर्णय लागू किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार










