
कलवारी, बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के गौरा रोहारी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर पराली जलाने से लगी आग ने एक परिवार का आशियाना उजाड़ दिया।
खेत की पराली जलाने से निकली चिंगारी पास स्थित रामसुध की आवासीय झोपड़ी तक पहुंच गई, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर और पंपिंग सेट सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के अन्य घरों और खेतों को जलने से बचाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई थी। समय रहते लोगों ने बुझाने का प्रयास नहीं किया होता तो और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़े : शोले के ‘वीरू’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, सदमें देओल परिवार











