दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखीमपुर खीरी में अलर्ट, भारत-नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी गोला में भी पुलिस ने…

लखीमपुर खीरी।

दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस अलर्ट मोड में आ गई हैं। भारत-नेपाल सीमा से सटे इस जिले में पुलिस और खुफिया विभाग ने सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता कर दिए हैं। सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हर आने-जाने वाले वाहन और संदिग्ध व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है।

जिले के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को खुद मोर्चा संभालते हुए शहर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, विलोबी मैदान, बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस टीमों ने तलाशी अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से लोगों में हलचल मच गई, वहीं पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की।

वहीं, गोला गोकर्णनाथ में भी पुलिस बल ने देर शाम सघन चेकिंग अभियान चलाया। चौकी और थाने स्तर पर तैनात पुलिस टीमों ने चार पहिया वाहनों और यात्रियों की जांच की। मुख्य मार्गों और कस्बे के प्रवेश द्वारों पर पुलिस की पैनी नजर रही।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसपी के कोऑर्डिनेशन से पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पेट्रोलिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि “सभी थानों को गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने और हर गतिविधि की रिपोर्ट सीधे कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।”

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें। प्रशासन ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिले में पूरी तरह सतर्कता और चौकसी बरती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें