शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में बड़ी कार्रवाई; विधायक परिवार के मकान का हिस्सा जेसीबी से ढहाया गया

विधायक अमन गिरी बोले: विकास में किसी की संपत्ति आड़े नहीं आनी चाहिए

दक्षिण दिशा का मार्ग हुआ साफ,

गोला गोकर्णनाथ खीरी
छोटे काशी के नाम से प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। लंबे समय से चर्चा में रहा विधायक परिवार का मकान आखिरकार जेसीबी से तोड़ दिया गया। इसके साथ ही मंदिर की दक्षिण दिशा में बनने वाले वीआईपी मार्ग का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। करीब 11 महीने से चल रहे शिवधाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट में पहले ही दर्जनों मकान और धर्मशालाएं ध्वस्त की जा चुकी हैं। लेकिन दक्षिण दिशा में स्थित एक मकान के कारण कार्य अटक रहा था। यह मकान मौजूदा विधायक अमन गिरी और शिव मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जनार्दन गिरी (जो विधायक अमन गिरी के ताऊ हैं) के नाम से जुड़ा हुआ था।

पिछले लगभग एक महीने से मजदूरों द्वारा इस मकान को तोड़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन उसकी मजबूत संरचना के कारण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। सोमवार को जेसीबी लगाकर आखिरकार कार्रवाई शुरू की गई। कुछ ही घंटों में मकान का अधिकांश हिस्सा ढहा दिया गया।
इस दौरान विधायक अमन गिरी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “विकास कार्यों में किसी भी व्यक्ति या परिवार की संपत्ति आड़े नहीं आनी चाहिए। गोला का गौरव बढ़ाने वाले शिवधाम कॉरिडोर के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

मकान गिराए जाने के बाद मंदिर के दक्षिणी हिस्से में बनने वाले वीआईपी मार्ग के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि अब कॉरिडोर निर्माण कार्य में तेजी आएगी और गोला का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।

गौरतलब है कि गोला गोकर्णनाथ का शिव मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। “छोटा काशी” के नाम से प्रसिद्ध यह स्थल हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। कॉरिडोर निर्माण के बाद यहां काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर भव्य गलियारा और धार्मिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें