
Partawal, Maharajganj : सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को संयुक्त निदेशक ए.के. गर्ग ने मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय के साथ परतावल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन जांच की और अधिकांश व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाईं।
निरीक्षण में फैमिली प्लानिंग बॉक्स खाली मिला, जबकि दंत रोग विभाग में दांत भरने की सामग्री पूर्ण रूप से उपलब्ध पाई गई। संयुक्त निदेशक ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता और अनुशासित व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि परतावल सीएचसी अन्य केंद्रों के लिए एक आदर्श प्रस्तुत कर रहा है।
उन्होंने महिला आयुष चिकित्सक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी सिंह की कार्यशैली की विशेष प्रशंसा की। संयुक्त निदेशक ने कहा कि डॉ. सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से अस्पताल में उपचार सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और मरीजों के प्रति व्यवहार भी अधिक संवेदनशील हुआ है।
इसके बाद उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट संग्रह कक्ष का निरीक्षण किया, जो पूरी तरह स्वच्छ और व्यवस्थित पाया गया। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किया कि सभी विभागों में इसी प्रकार स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखा जाए, ताकि मरीजों को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी सिंह, डेटा ऑपरेटर संजीव सिंह, बीसीपीएम अमित गौड़ सहित समस्त चिकित्सा एवं प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा।











