Bahraich : भेड़िए का आतंक, अलाव ताप रहे मासूम पर किया हमला

Bahraich : महसी टेपरा गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अलाव ताप रहे एक मासूम पर आदमखोर भेड़िये ने हमला कर दिया। घटना की रात 6 वर्षीय विजय शर्मा अपने घर के बाहर लकड़ी उठाकर अलाव के पास बैठा था, तभी एक भेड़िया झाड़ियों से निकलकर आया और बच्चे को दबोचने का प्रयास किया। भेड़िये ने विजय को अपने जबड़ों में फंसा कर खींचने की कोशिश की, लेकिन बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़ पड़े।

विजय के पिता ने हिम्मत दिखाई और भेड़िये से भिड़कर अपने बच्चे की जान बचाई। उन्होंने लाठी-डंडे से भेड़िये को खदेड़ा और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़ाया। गंभीर रूप से घायल विजय को पहले CHC महसी ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अब उसका इलाज मेडिकल कॉलेज के हिंसक जानवर प्रभावित वार्ड में चल रहा है।

इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। यह घटना बहराइच के थाना हरदी इलाके के महसी टेपरा गांव की है, जहां पिछले कुछ महीनों में भेड़ियों के हमले में कई मासूमों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न छोड़ने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें