
कन्नौज : गुरसहायगंज कन्नौज क्षेत्र के ग्राम बनियानी में जनपद में सबसे अधिक होने वाली हरी मिर्च की सैकड़ो बीघा फसल नष्ट होने के बाद सोमवार को पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वैज्ञानिकों का मानना है की बरसात की वजह से वायरस की वजह से फसल नष्ट हुई है।
क्षेत्र के ग्राम बनियानी के किसान हरी मिर्च की फसल बड़े पैमाने पर करते हैं। कहा जाता है कि जनपद में सबसे अधिक हरी मिर्च की फसल यहां पर होती है। यहां से प्रदेश के कई जिलों के अलावा देश के कई प्रदेशों में भी हरी मिर्च की आपूर्ति की जाती है। लेकिन इस बार करीब 10 दिन पहले सैकड़ो बीघा हरी मिर्च की फसल नष्ट हो जाने से किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। इस मामले की जानकारी पाकर जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने कई दिन पहले गांव का दौरा किया और ग्रामीणों के बताने पर सिसोदिया खाद एवं बीज की दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी अनौगी कृषि केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों के साथ गांव पहुंचे और मामले की जांच की। कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ दिन पहले हुई बरसात की वजह से फैले वायरस ने हरी मिर्च की फसल को नुकसान पहुंचाया है। फसल में कैल्शियम और आयरन की कमी पाई गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुछ किसानों की फसल सही है। खाद की अधिकता भी फसल को नुकसान पहुंचाती है। कृषि वैज्ञानिक हर पहलू की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी।











