
Cantonment, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के पचवस गांव में तालाब के किनारे पारिवारिक विवाद से आहत एक अधेड़ व्यक्ति ने जालीदार बोरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटनास्थल के पास अधेड़ का जूता और शाल मिला। छावनी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुत्र चंद्रिका सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी कोमरे, का शव सोमवार की सुबह पेड़ की डाल से लटका पाया गया। यह दृश्य देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर छावनी पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया कि रविवार की शाम शैलेन्द्र की अपने स्वजन से किसी बात पर विवाद हो गया था। गांव के ही बीच बचाव करने पहुंचे रामेश्वर सिंह पर शैलेन्द्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनके आंख के पास गंभीर चोट लग गई। विवाद के बाद अधेड़ घर से फरार हो गया था।
घायल रामेश्वर का इलाज छावनी कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। सुबह स्वजन को शैलेन्द्र का शव पचवस ताल के किनारे पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। बस्ती से आई फॉरेंसिक टीम के अवधेश और अजय चौरसिया ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिया।












