Hathras : गैस सिलेंडर में लगी भीषण आग, दुकानदारों में मची अफरा-तफरी

Hathras : सदर कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर अचानक आग पकड़ गया। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए जलते सिलेंडर को बाहर सड़क पर फेंक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गैस सिलेंडर में आग लगने से आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भाग निकले। सिलेंडर को आग की लपटों में घिरा देख राहगीरों में भी दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सिलेंडर के धमाके की आशंका से लोग देर तक सहमे रहे। आग पर नियंत्रण मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए बाजारों में अग्निशमन के उचित इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें