
Makhoda Dham, Basti : परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी-मसकनवा मार्ग पर कुसमौर घाट के पास सोमवार को करीब 12 बजे बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जटौलिया निवासी सालिक राम पुत्र जगन्नाथ अपने बेटे सुनील के साथ मसकनवा बाजार जा रहे थे। सालिक राम कुसमौर घाट पहुँचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुर्घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय इलाज के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
परशुरामपुर के एसओ भानू प्रताप सिंह ने बताया कि कार पुलिस के कब्जे में है। अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।










