
Etah : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में 10 नवंबर को टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों पक्षों ने अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए सहमति व्यक्त की।
परिवारों की पहचान इस प्रकार है:
श्रीमती रूपेश पुत्री श्याम पाल, निवासी हाल बोर्रा कलां, थाना अवागढ़, जिला एटा
अनिल कुमार पुत्र पदम सिंह, निवासी दलसापुर, थाना निधौली कला, जिला एटा
पूजा पुत्री वेद प्रकाश, निवासी नगला लोधा, थाना अवागढ़, जिला एटा
हेमंत पुत्र स्व. नंदकिशोर, निवासी मौहल्ला श्रृंगार नगर, निधौली रोड, थाना कोतवाली नगर, जिला एटा
बैठक में काउंसलर श्रीमती नीलम गुप्ता और श्री दुष्यंत यादव, पुलिस स्टाफ में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, म0है0का0 प्रीति शर्मा और पूजा उपस्थित रहे।










