
Khairabad, Sitapur : मोहल्ला मेवाती टोला निवासी शकील की 7 वर्षीय पुत्री खदीजा शकील का शनिवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। परिजनों ने बताया कि खदीजा को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। उसका उपचार सीतापुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऐसे अस्पताल के लिए रेफर किया जहाँ वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध हो।
परिजन वेंटिलेटर की तलाश में जनपद के कई अस्पतालों में गए, लेकिन कहीं भी उसे भर्ती नहीं किया गया। अंततः शनिवार को वे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में पहुँचे, जहाँ वेंटिलेटर उपलब्ध था। खदीजा को भर्ती कराया गया, लेकिन उसी दिन उसकी मृत्यु हो गई।
परिजनों के अनुसार, चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने डेंगू का टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बावजूद बच्ची की जान नहीं बच सकी।
छात्रा की मृत्यु पर स्टडी प्वाइंट इंटर कॉलेज में प्रबंधक ऑफिस रिज़वी की ओर से एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
छात्रा की मौत पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता, अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता, पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी जलीस संसारी, रिजवान अंसारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतीक अहमद अंसारी, अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, सभासद राकेश चंद्र गुप्ता, आलोक बाजपेयी, फरीद अंसारी, मोहम्मद फैज अंसारी, प्रधानाचार्य अमीकरण अवस्थी, नीरज श्रीवास्तव, अशोक प्रजापति, के. बी. श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि ने छात्रा को श्रद्धांजलि दी।










