
भोपाल : मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट के विकास के साथ विन्ध्य को बड़ी सौगात मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल स्थित मंत्रालय से रीवा-दिल्ली-रीवा हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया। उन्होंने रीवा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले 72 सीटर विमान को झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इस अवसर पर रीवा एयरपोर्ट पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसदगण जनार्दन मिश्र, गणेश सिंह व डॉ. राजेश मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि रीवा-दिल्ली हवाई सेवा के शुभारंभ पर मुझे प्रसन्नता हो रही है। स्थापना दिवस के मौके पर सारी औपचारिकता पूरी हुई थी और आज हवाई जहाज दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार है। रीवा 24 घंटे के हवाई यातायात से जुड़ रहा है। विन्ध्य के क्षेत्र में पुराने जमाने में मुख्यमंत्री भी रहे, लेकिन कैसी स्थिति थी। मैं अपनी बात बताता हूं कि मुझे तो रेल भी नहीं मिलती थी। रीवा तक जाने के लिए सतना तक रेल से जाते थे और अब रीवा को हवाई जहाज इंदौर से भी मिलेगा और दिल्ली से मिल रहा है। इस हवाई यातायात की कई कारणों से आवश्यकता है। राज्य के अंदर वित्तीय संचालन के लिए जबरदस्त लाभ मिलेगा। रीवा से दिल्ली जाने में 15 घंटे लगते हैं अब 120 मिनट लगेंगे। अब मात्र तीन घंटे में दिल्ली से रीवा पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उड़ान योजना से हवाई अड्डों को जोड़ने का प्रयास किया है। रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना इस पूरे माइनिंग के सेक्टर में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। हवाई पट्टी को बड़ा करने और 24 घंटे हवाई यातायात शुरु करने के लिए बिजली की गति से काम हुआ है।इस अवसर पर बताया गया कि रीवा से दिल्ली के बीच विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अलाइंस एयर एविएशन कंपनी की 72 सीटर फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। दिल्ली से फ्लाइट नंबर 9I-675 शाम 5:25 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से फ्लाइट नंबर 9I-676 रात 8:25 बजे रवाना होकर रात 10:40 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
रीवा से दिल्ली के बीच विमान सेवा शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर भेजे संदेश में कहा है कि रीवा विमानतल से दिल्ली के लिए प्रथम वाणिज्यिक हवाई सेवा के शुभारंभ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अपने समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए प्रसिद्ध रीवा अब हवाई संपर्क से नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। रीवा क्षेत्र के साथ यह पूरे मध्य प्रदेश के लिए अत्यंत उत्साह और गर्व का क्षण है। यह नई उड़ान सेवा संपूर्ण विन्ध्य क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के एक नए युग का शुभारंभ करेगी।















