
- अधिवक्ता ने सीओ बिसवां से कार्रवाई को लेकर लगाई गुहार
- थाना सकरन पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई
- मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया
Biswan, Sitapur : सकरन थाना क्षेत्र में दबंग द्वारा एक अधिवक्ता को जान से मार देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। तहरीर देने के बावजूद सकरन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है। मामले को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया है। अधिवक्ता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां से अपनी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। थाना सकरन के ग्राम सुकेठा निवासी व तहसील बिसवां में बतौर अधिवक्ता रामकिशोर पुत्र परशुराम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके बहनोई की मृत्यु हो गई थी वह मिट्टी में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया हुआ था। घर पर उसकी अकेले पत्नी और छोटे बच्चे थे।

इसी बीच शराब पीकर आए एक दबंग ने उसकी पत्नी से साथ गाली गलौज की। मना करने पर जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। पत्नी किसी तरह भागकर घर में घुसकर दरवाजा बंद कर जान बचाई। अधिवक्ता जब मिट्टी से वापस आया तो पत्नी ने सारी बात बताई। अधिवक्ता ने दबंग से अपनी गैर मौजूदगी में पत्नी के साथ अभद्रता, गाली गलौज व मारपीट करने की कोशिश को लेकर नाराजगी जताई। तो उक्त दबंग व्यक्ति ने अधिवक्ता को व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित अधिवक्ता ने मामले को लेकर थाना सकरन में तहरीर दी। लेकिन सकरन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अधिवक्ता रामकिशोर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां को प्रार्थना पत्र देखकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।










