Kasganj : सिढपुरा में जमीन विवाद में दबंगों ने की फायरिंग, लोगों में फैली दहशत

  • पांच राउंड चली गोलियां,

Kasganj : जनपद कासगंज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गंजडुंडवारा मार्ग पर रविवार की देर रात जमीन के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा जमकर फायरिंग की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

बतादें कि सिढ़पुरा के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी विजयपाल ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी क्षेत्र के मोहनपुर तिराहे के पास सुभाषनगर उत्तर में एक जमीन पडी हुई है, आरोप लगाया कि उस जमीन को लेकर प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला कायस्तान से विवाद चल रहा था। मामले में न्यायालय ने बीती 6 अक्टूबर को उनके पक्ष में आदेश दे दिया था। इसके बावजूद प्रताप पक्ष ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।

उनका आरोप है कि बीती देर रात प्रताप के बेटे अरविंद, भूपेंद्र, मोनू उर्फ सोनू, भूरे और अमित उनकी जमीन पर बनी दीवार तोड़कर कब्जा करने के लिए पहुंच गए। जैसे ही उसे इसकी खबर लगी, वह भी अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंच गया। उन्होंने आरोपियों के दीवार तोड़ने का विरोध किया तो वह भड़क गए और आरोपी अरविंद ने जान से मारने की नीयत से 5 राउंड फायर कर दिए। फायरिंग के दौरान उनके पक्ष के लोगों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाईं। इस दौरान उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी तो फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस को देखकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। विजयपाल ने उसे व उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा जताया है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें