
Jalaun : मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद जालौन में मतदेय स्थलों का भौतिक संभाजन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। संभाजन के उपरांत ऐसे मतदान स्थलों, जहां 1200 से अधिक मतदाता पाये गये हैं, मतदेय स्थल का भवन जर्जर है, दूरी 2 किलोमीटर से अधिक है या जहां 300 से कम मतदाता हैं, उन स्थलों के पुनर्समायोजन की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके तहत 45-जालौन (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल 219-माधौगढ़, 220-कालपी एवं 221-उरई (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का सम्भाजन एवं समायोजन कर आलेख्य सूची दिनांक 10 नवम्बर 2025 को प्रकाशित कर दी गई है। यह सूची तहसील माधौगढ़, जालौन, कोच, कालपी, उरई तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण हेतु निःशुल्क उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि किसी भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को यदि प्रकाशित सूची में अंकित प्रविष्टि या किसी मतदेय स्थल के संबंध में कोई आपत्ति, शिकायत या सुझाव हो, तो वे अपनी आपत्ति/शिकायत/सुझाव लिखित रूप से 16 नवम्बर 2025 तक कार्यालय समय में संबंधित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, उरई में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी मतदेय स्थल निर्वाचन मानकों के अनुरूप हों।










