Sultanpur : अवैध वसूली के विरोध में ड्राइवर संघ का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

Sultanpur : रामगंज मार्ग पर टैक्सी चालकों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ ऑल यूपी ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया कि टैक्सी चालकों से हर माह जबरन करीब 1,500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जिससे मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले ड्राइवर आर्थिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं।

ड्राइवर संघ ने यह भी आरोप लगाया कि बिना लाइसेंस, बिना परमिट और बिना हेलमेट वाले वाहनों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे सड़क सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ रहा है।

एसोसिएशन ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द अवैध वसूली में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करे और ईमानदारी से काम करने वाले चालकों को राहत प्रदान की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें