काजल कुमारी MMS लीक केस में बड़ा खुलासा: आरोपी चंचल गिरफ्तार, वीडियो निकला AI डीपफेक

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले हफ्ते से चल रहे काजल कुमारी MMS लीक केस में बड़ा मोड़ आया है. 15 वर्षीय एक्ट्रेस का नाम सोशल मीडिया पर फेक वीडियो के ज़रिए बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंचल कुमार उर्फ चंचल बदमाश, निवासी मतुली (रोहतास) के रूप में हुई है. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस साइबर साजिश के कई अहम सुराग मिले हैं.

बिक्रमगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि, “चंचल कुमार के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसमें कथित वीडियो शेयरिंग और व्हाट्सएप ग्रुप्स के सबूत मिले हैं.” आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने वीडियो टेलीग्राम और फेसबुक पर कई नकली अकाउंट्स से फैलाया था. गिरफ़्तारी की जानकारी काजल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया. उन्होंने लिखा, जैसी करनी वैसी भरनी, सच्चाई सामने आ ही गई.

AI से बना फेक वीडियो, जांच में हुआ खुलासा

पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त जांच में यह साफ हुआ कि वायरल हुआ वीडियो 100% डीपफेक (AI जनरेटेड) है. इसमें काजल कुमारी का चेहरा किसी और वीडियो पर सुपरइंपोज़ किया गया था. जांचकर्ताओं का मानना है कि वीडियो एडिट करने में उन्नत AI टूल्स का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस अब इस सॉफ्टवेयर और नेटवर्क की पड़ताल कर रही है जो भोजपुरी कलाकारों को निशाना बना रहा है.

मां बोलीं- ‘अब न्याय पर भरोसा लौटा’

काजल की मां ने पुलिस की कार्रवाई के बाद राहत की सांस ली. उन्होंने मीडिया से कहा, “जिसने मेरी बेटी की इज़्जत से खेला, अब वो जेल में है. हम चाहेंगे कि उसे सख्त सजा मिले ताकि कोई और बेटी इस हाल में न पहुंचे.” सोशल मीडिया पर #JusticeForKajal और #SupportKajalKumari फिर से ट्रेंड करने लगा है.

कौन है काजल कुमारी?

काजल कुमारी भोजपुरी सिनेमा की उभरती बाल कलाकार हैं. उनका जन्म 2010 में बिक्रमगंज (रोहतास, बिहार) में हुआ. उन्होंने 2024 में खेसारी लाल यादव के म्यूजिक वीडियो “कलम चबा गइनी” से पहचान बनाई. इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. अपनी मासूम अदाओं और डांस रील्स की वजह से वो जल्दी ही फैंस की पसंद बन गईं. 

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66A और 67, साथ ही POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, क्योंकि पीड़िता नाबालिग है. अधिकारियों के मुताबिक, मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और वीडियो शेयर करने वाले बाकी अकाउंट्स की तलाश की जा रही है. काजल के परिवार ने सरकार से डीपफेक वीडियो पर सख्त कानून बनाने की मांग की है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें