
Marhara, Etah : कस्बा स्थित प्राचीन शिव भारती मंदिर मार्ग आज तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। नगर पालिका की अनदेखी के कारण मंदिर मार्ग पर लंबे समय से गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके चलते श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने नहीं पहुंच पा रहे हैं।
मंदिर मार्ग पर जमा गंदे पानी को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, श्रद्धालुओं का सब्र टूट गया और उन्होंने नगर पालिका परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर मार्ग के किनारे बना नाला पूरी तरह जर्जर हो चुका है। पहले इस नाले के जरिए तालाब तक पानी की निकासी होती थी, लेकिन अब कुछ लोगों ने नाला बंद कर दिया है, जिससे पूरा मार्ग जलमग्न हो गया है। गंदे पानी के कारण महिलाओं का मंदिर पहुंचना भी मुश्किल हो गया है।
सोमवार को श्रद्धालुओं और कस्बावासियों ने मार्ग पर एकत्र होकर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने जलभराव से मुक्ति के लिए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
आंदोलन की चेतावनी देने वालों में हुकमलाल सिंह, महेंद्र सिंह दिवाकर, राजू, संतोष कुमार सर्राफ, कमला देवी, किरण, सुधा देवी, चंद्रवती, रूमा देवी, उषा, ब्रजरानी, नहिमा बेगम और फेमिदा बेगम सहित कई लोग शामिल रहे।
क्या बोले जिम्मेदार
पालिकाध्यक्ष शशि प्रभा ने कहा, “शिव भारती मंदिर मार्ग पर गंदा पानी भरे होने की जानकारी मिली है। कुछ लोगों द्वारा नाला बंद कर दिया गया है। टीम भेजकर नाला साफ कराया जाएगा और जल्द ही मार्ग को गंदे पानी से मुक्त कराया जाएगा।”










