
Moradabad : पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ध्यान गांव में सोमवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव गांव के पास स्थित जंगल में सेहतूत के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है, जो रविवार शाम घर से फैक्ट्री में काम पर जाने की बात कहकर निकला था। घटना से गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, मनीष रविवार शाम करीब 6 बजे घर से निकला था। वह एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और रोज की तरह काम पर जाने की बात कहकर गया था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह गांव के कुछ लोग जंगल की ओर गए तो सेहतूत के पेड़ पर मनीष का शव लटका देखकर चीख उठे।
सूचना मिलते ही गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां और बहनें बेहोश हो गईं, जबकि पिता सदमे में चुप्पी साधे रहे।
सूचना पाकर सीओ हाईवे और थाना प्रभारी पाकबड़ा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
मनीष परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके पिता मजदूरी करते हैं और मां घर संभालती हैं। गांव वालों ने बताया कि मनीष पढ़ा-लिखा और मेहनती युवक था। पिछले कुछ दिनों से वह चिंतित जरूर लग रहा था, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।










