
- फोरेंसिक टीम और पुलिस जुटी जांच में, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Etah : थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नगला हिमांचल में उस समय हड़कंप मच गया जब घर के अंदर एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची मिरहची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका निशा की शादी वर्ष 2018 में नगला हिमांचल निवासी युवक से हुई थी। घटना के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
थाना मिरहची पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।










